विकासनगर: शिक्षक दिवस के अवसर पर वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में तैनात राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी चौहान को टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2020 से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार राज्य में शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में दिव्य हिमगिरी द्वारा उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, शब्दावली आयोग और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा.
टीचर ऑफ द ईयर 2020 स्क्रीनिंग कमेटी में उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड, भारत सरकार, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून श्री देव सुमन स्टेट यूनिवर्सिटी और सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन देहरादून के सदस्य थे. जिनके माध्यम से शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें: देश के साथ प्रदेश की विकास दर को भी लगा 'झटका', 700 करोड़ के टैक्स बढ़ी उम्मीदें
वहीं, डॉ. राजकुमारी चौहान भंडारी ने बताया कि टीचर ऑफ द ईयर-2020 पुरस्कार का मिला गौरव की बात है. मैं अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकों एवं प्राचार्य का सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं, जिनके बिना यह सम्मान मिलना असंभव था.
इस अवॉर्ड के लिए कुछ समय पहले शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. शिक्षकों के सालभर की विभिन्न गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों का मूल्याकंन कर चयनित शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है. दिव्य हिमगिरी की ओर से यह तृतीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.