ETV Bharat / state

इस तरह से आप लॉकडाउन के दौरान खुद को रख सकते हैं तनाव मुक्त - मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा

लॉकडाउन में पिछले कई दिनों से 24 घंटे घर में रहने वाले लोग धीरे-धीरे तनाव में आने लगे हैं. वहीं ईटीवी आपको बता रहा है कि किस तरह आप इस लॉकडाउन में तनाव मुक्त रह सकते हैं.

dehradun
लॉकडाउन में रहे तनाव मुक्त
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 9:02 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीते 23 मार्च से प्रदेशभर में पूर्ण लॉकडाउन जारी है. ऐसे में आज लॉकडाउन का 10वां दिन हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद देशभर में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन इसी तरह जारी रहने वाला है. ऐसे में कई लोगों के लिए दिन के 24 घंटे घरों में बिताना घुटन भरा और तनावपूर्ण होने लगा है. विशेषकर जो अकेले किसी किराए के कमरे में रहते हैं. ऐसे में लॉकडाउन में अपने घरों में या अपने कमरे में किस तरह समय बिताया जाए, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जाने माने मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा से खास बातचीत की.

डॉ. मुकुल शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन के इस समय में लोगों को तनाव में आने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. लॉकडाउन के समय को लोग अपने घरों में किताबें पढ़कर, कविताएं लिखकर या फिर कोई सकारात्मक ऊर्जा देने वाली डॉक्यूमेंट्री देखकर बिता सकते हैं. ऐसा करने से समय भी कट जाएगा और तनाव का भी एहसास नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जो किसी भी तरह के नशे जैसे ड्रग्स इत्यादि के आदी हैं, उन लोगों को जितना हो सके अपने परिवार जनों के बीच रहना चाहिए और घर के कामों में हाथ बटाना चाहिए. यदि यह लोग परिवार के साथ ज्यादा समय बिताएंगे तो इससे उनका ध्यान नशे की ओर नहीं जाएगा.

लॉकडाउन में रहे तनाव मुक्त

ये भी पढ़े: दूसरे प्रदेशों से आये लोग घरों में दुबके, इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे अस्पताल

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच भी डॉ. मुकुल लगातार फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इसके साथ ही वह और कई अन्य समाजसेवी के साथ मिलकर देहरादून में रहने वाले लगभग 625 गरीब परिवारों के भरण पोषण के कार्य में भी जुटे हुए हैं.

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीते 23 मार्च से प्रदेशभर में पूर्ण लॉकडाउन जारी है. ऐसे में आज लॉकडाउन का 10वां दिन हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद देशभर में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन इसी तरह जारी रहने वाला है. ऐसे में कई लोगों के लिए दिन के 24 घंटे घरों में बिताना घुटन भरा और तनावपूर्ण होने लगा है. विशेषकर जो अकेले किसी किराए के कमरे में रहते हैं. ऐसे में लॉकडाउन में अपने घरों में या अपने कमरे में किस तरह समय बिताया जाए, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जाने माने मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा से खास बातचीत की.

डॉ. मुकुल शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन के इस समय में लोगों को तनाव में आने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. लॉकडाउन के समय को लोग अपने घरों में किताबें पढ़कर, कविताएं लिखकर या फिर कोई सकारात्मक ऊर्जा देने वाली डॉक्यूमेंट्री देखकर बिता सकते हैं. ऐसा करने से समय भी कट जाएगा और तनाव का भी एहसास नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जो किसी भी तरह के नशे जैसे ड्रग्स इत्यादि के आदी हैं, उन लोगों को जितना हो सके अपने परिवार जनों के बीच रहना चाहिए और घर के कामों में हाथ बटाना चाहिए. यदि यह लोग परिवार के साथ ज्यादा समय बिताएंगे तो इससे उनका ध्यान नशे की ओर नहीं जाएगा.

लॉकडाउन में रहे तनाव मुक्त

ये भी पढ़े: दूसरे प्रदेशों से आये लोग घरों में दुबके, इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे अस्पताल

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच भी डॉ. मुकुल लगातार फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इसके साथ ही वह और कई अन्य समाजसेवी के साथ मिलकर देहरादून में रहने वाले लगभग 625 गरीब परिवारों के भरण पोषण के कार्य में भी जुटे हुए हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.