ETV Bharat / state

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को इस योगाचार्य ने दी थी क्लास, आज मना रहे हैं खुशियां - Dr Amritraj

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज संधू का ऋषिकेश से गहरा नाता है. दरअसल, ऋषिकेश के योगी डॉ. अमृत राज ने ही हरनाज संधू को योग और मेडिटेशन की क्लास दी थी.

Miss Universe Harnaaz Sandhu
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को योगा की क्लास
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:19 PM IST

ऋषिकेशः मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया है. हरनाज के ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीतने पर ऋषिकेश में भी जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं. क्योंकि, आरोग्यधाम परिवार के योगी डॉ. अमृत राज ने ही हरनाज संधू को योग मेडिटेशन की क्लास दी थी. उन्होंने ही योग और मेडिटेशन की बारीकियों से हरनाज (Miss universe 2021 winner) को रूबरू कराया था. इतना ही नहीं डॉक्टर योगी बीते 5 साल से मिस इंडिया कांटेस्ट में प्रतिभागियों को योग और मेडिटेशन की बारीकियां सिखाते हैं.

मेडिटेशन ने हरनाज को बनाया मिस यूनिवर्स: योगी अमृत राज का कहना है कि योग और मेडिटेशन से सब कुछ संभव है. यदि हम अपनी इंद्रियों पर काबू पा लें तो हमारे लिए कुछ भी कार्य असंभव नहीं है. यही कर दिखाया है हरनाज संधू (Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu) ने. जो 2019 में मिस इंडिया कांटेस्ट में टॉप 12 में भी नहीं आ पाई थीं, लेकिन हरनाज ने योग और मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास किया.

हरनाज संधू के योगाचार्य खुश

ये भी पढ़ेंः हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

उन्होंने बताया कि हरनाज ने योग और मेडिटेशन करते हुए 2021 में मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. साथ ही कहा कि हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स (harnaaz sandhu crowned miss universe 2021) बनने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है. उनका कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा यूथ को योग और मेडिटेशन से जोड़ सकें.

ये भी पढ़ेंः Miss Universe 2021: हरनाज संधू के घर जश्न, मां से कहकर गई थी - 'आप मुझ पर गर्व करेंगी'

बता दें कि अमृत राज (yogi amrit raj gave yoga class to harnaaz) देश के कई नामचीन लोगों को योग और मेडिटेशन की शिक्षा दे चुके हैं. ऋषिकेश में गंगा किनारे आरोग्यधाम योग आश्रम के माध्यम से डॉक्टर अमृत राज (yogacharya dr amrit raj) लोगों को योग और मेडिसन के अलावा आयुर्वेद पद्धति के जरिए भी चिकित्सकीय लाभ दे रहे हैं. अमृत राज के पिता डॉ. राकेश अग्रवाल भी जाने-माने चिकित्सक हैं.

ऋषिकेशः मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया है. हरनाज के ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीतने पर ऋषिकेश में भी जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं. क्योंकि, आरोग्यधाम परिवार के योगी डॉ. अमृत राज ने ही हरनाज संधू को योग मेडिटेशन की क्लास दी थी. उन्होंने ही योग और मेडिटेशन की बारीकियों से हरनाज (Miss universe 2021 winner) को रूबरू कराया था. इतना ही नहीं डॉक्टर योगी बीते 5 साल से मिस इंडिया कांटेस्ट में प्रतिभागियों को योग और मेडिटेशन की बारीकियां सिखाते हैं.

मेडिटेशन ने हरनाज को बनाया मिस यूनिवर्स: योगी अमृत राज का कहना है कि योग और मेडिटेशन से सब कुछ संभव है. यदि हम अपनी इंद्रियों पर काबू पा लें तो हमारे लिए कुछ भी कार्य असंभव नहीं है. यही कर दिखाया है हरनाज संधू (Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu) ने. जो 2019 में मिस इंडिया कांटेस्ट में टॉप 12 में भी नहीं आ पाई थीं, लेकिन हरनाज ने योग और मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास किया.

हरनाज संधू के योगाचार्य खुश

ये भी पढ़ेंः हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

उन्होंने बताया कि हरनाज ने योग और मेडिटेशन करते हुए 2021 में मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. साथ ही कहा कि हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स (harnaaz sandhu crowned miss universe 2021) बनने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है. उनका कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा यूथ को योग और मेडिटेशन से जोड़ सकें.

ये भी पढ़ेंः Miss Universe 2021: हरनाज संधू के घर जश्न, मां से कहकर गई थी - 'आप मुझ पर गर्व करेंगी'

बता दें कि अमृत राज (yogi amrit raj gave yoga class to harnaaz) देश के कई नामचीन लोगों को योग और मेडिटेशन की शिक्षा दे चुके हैं. ऋषिकेश में गंगा किनारे आरोग्यधाम योग आश्रम के माध्यम से डॉक्टर अमृत राज (yogacharya dr amrit raj) लोगों को योग और मेडिसन के अलावा आयुर्वेद पद्धति के जरिए भी चिकित्सकीय लाभ दे रहे हैं. अमृत राज के पिता डॉ. राकेश अग्रवाल भी जाने-माने चिकित्सक हैं.

Last Updated : Dec 14, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.