देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चारधाम के कपाट खुलने की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के रावल दक्षिण भारत से उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं. वहीं दूसरे प्रदेश से उत्तराखंड आए रावल उत्तराखंड के क्वॉरेंटाइन किए जाने पर संशय बरकरार.
इसको लेकर अलग- अलग विचार सामने आ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य महकमे ने यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही क्वॉरेंटाइन को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसमें मेडिकल टीम द्वारा दोनों रावल का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा और डॉक्टर्स की टीम की सलाह पर ही रावल के क्वॉरेंटाइन किए जाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा
बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं. फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 26 अप्रैल को खोलने की तारीख तय की गई है, जबकि केदारनाथ की 29 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख 30 अप्रैल तय की गई है.