डोईवाला: देहरादून में डोईवाला पालिका परिषद को कूड़ा कलेक्शन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने आने के बाद बस्ती को सील किया गया था. नगर पालिका के अधिकतर सफाई कर्मी इसी बस्ती में रहते हैं.
डोईवाला की केशवपुरी बस्ती के सीज होने के कारण नगर पालिका को नगर और वार्डों की सफाई करने में परेशानी आ रही है. नगर पालिका के अधिकतर सफाई कर्मी केशवपुरी बस्ती में ही रहते हैं.
पढ़ें: मेले पर लॉकडाउन की मार, वृद्ध जागेश्वर मंदिर में बैसाखी मेला रद्द
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि केशवपुरी बस्ती के सील होने से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, स्टाफ और ड्राइवर भी नहीं आ पा रहे हैं. जिसके चलते वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम प्रभावित हो गया है.
अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 20 वार्ड हैं. केशवपुरी बस्ती सील होने से कूड़ा कलेक्शन का काम बंद हो गया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंके. क्षेत्र में रखे गये कूड़ा कलेक्शन बॉक्स में ही कूड़ा डाला जाए. जल्द ही नगर पालिका कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था करने जा रहा है.