देहरादून: दून विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन में दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट 08 अक्टूबर को जारी करने जा रहा है. इसके बाद छात्रों के पास ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से एडमिशन लेने का विकल्प रहेगा. इस बार कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए किसी तरह की प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.
पढ़ें- अल्मोड़ा के इस शिक्षक ने किया नवाचारी प्रयास, दीवार में उकेर दी 'दुनिया'
बता दें कि इस साल यूजी के सभी कोर्सेज के लिए दून विश्वविद्यालय में 875 सीटें हैं, जिसके लिए 4000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. ऐसे में बृहस्पतिवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चुने गए छात्र 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दाखिला ले सकेंगे. इसके बाद बची हुई सीटों के लिए 20 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि दून विश्वविद्यालय में फिलहाल पीजी दाखिलों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी इसकी प्रमुख वजह यह है कि कोरोना संकटकाल में अब तक तमाम कॉलेजों में यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है रिजल्ट जारी होने के बाद ही संभवतः अगले 20- 25 दिनों में पीजी की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.