ETV Bharat / state

साल 2021 में नगर निगम की ओर से दून वासियों को मिलेगी सौगातें, ये रहा प्लान

इस साल नगर निगम देहरादून अपने सभी वार्डों में सुविधाओं का विस्तारीकरण करने जा रहा है. जिसके तहत एक तरफ 31 नए वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने शुरू किया जाएगा.

Doon residents will receive gifts from the Municipal Corporation in the year 2021
साल 2021 में नगर निगम की ओर से दून वासियों को मिलेंगी सौगातें
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:37 PM IST

देहरादून: नए साल की शुरुआत के साथ ही हर एक दूनवासी के जहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर नए साल में आपको क्या कुछ नई सौगातें मिलने जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आखिर साल 2021 में नगर निगम देहरादून की ओर से दून वासियों को क्या कुछ सौगातें दी जाएंगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि इस साल नगर निगम देहरादून अपने सभी वार्डों में सुविधाओं का विस्तारीकरण करने जा रहा है. जिसके तहत एक तरफ 31 नए वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने शुरू किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ नये वार्डों में 65 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शहर में नए स्मार्ट वेंडिंग जोन भी इस साल तैयार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

बता दें कि इन सभी कार्यों को धरातल पर पूरा करने के लिए नगर निगम की ओर से रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • 31 नए वार्डों में शुरू होगा घर-घर से कूड़ा उठान का काम

    नए साल में नगर निगम की ओर से 31 नए वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठान का काम शुरू किया जाएगा. इसके तहत 15 जनवरी के बाद घर-घर से कूड़ा उठान का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर प्रकिया भी शुरू कर दी है. जिस कंपनी की टिफिन फीस सबसे कम होगी उसी कंपनी को घर-घर से कूड़ा उठान का ठेका दिया जाएगा. वहीं कूड़ा उठान के लिए हर घर से प्रति महीने 50 रुपए सफाई शुल्क लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

  • नए वार्डों में लगेगी 65 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट

    साल 2021 में नगर निगम के सभी नए वार्ड एलइडी स्ट्रीट लाइट से जगमगाते हुए नजर आएंगे. नगर निगम प्रशासन की ओर से नए वार्डों में 65000 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत जनवरी महीन के दूसरे या तीसरे सप्ताह से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा. इस काम के लिए ईएसएल कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया है. जल्द ही लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से इस कार्य को शुरू किया जाएगा . यानी जिस वार्ड का नाम लॉटरी प्रक्रिया में पहले आएगा उस वार्ड से ही एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

  • इस साल नगर निगम बनाएगा 19 स्मार्ट वेंडिंग जोन

कोरोनाकाल में बेरोजगार हो चुके लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस साल दून नगर निगम की ओर से 19 स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन तैयार किए जाएंगे. इसके लिए सर्वे कर जगह भी चिन्हित की जा चुकी है. वहीं, इन नए स्मार्ट वेंडिंग जोन में उन लोगों को फल सब्जियों की ठेली लगाने का अवसर दिया जाएगा जो कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके हैं. नगर निगम प्रशासन का 4000 लोगों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
बहरहाल, नगर निगम प्रशासन की ओर से साल 2021 में तमाम कार्यों को करने के दावे तो जरूर किये जा रहे हैं लेकिन यह कार्य वास्तव में धरातल पर कितने पूर्ण हो पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

देहरादून: नए साल की शुरुआत के साथ ही हर एक दूनवासी के जहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर नए साल में आपको क्या कुछ नई सौगातें मिलने जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आखिर साल 2021 में नगर निगम देहरादून की ओर से दून वासियों को क्या कुछ सौगातें दी जाएंगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि इस साल नगर निगम देहरादून अपने सभी वार्डों में सुविधाओं का विस्तारीकरण करने जा रहा है. जिसके तहत एक तरफ 31 नए वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने शुरू किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ नये वार्डों में 65 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शहर में नए स्मार्ट वेंडिंग जोन भी इस साल तैयार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

बता दें कि इन सभी कार्यों को धरातल पर पूरा करने के लिए नगर निगम की ओर से रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • 31 नए वार्डों में शुरू होगा घर-घर से कूड़ा उठान का काम

    नए साल में नगर निगम की ओर से 31 नए वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठान का काम शुरू किया जाएगा. इसके तहत 15 जनवरी के बाद घर-घर से कूड़ा उठान का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर प्रकिया भी शुरू कर दी है. जिस कंपनी की टिफिन फीस सबसे कम होगी उसी कंपनी को घर-घर से कूड़ा उठान का ठेका दिया जाएगा. वहीं कूड़ा उठान के लिए हर घर से प्रति महीने 50 रुपए सफाई शुल्क लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

  • नए वार्डों में लगेगी 65 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट

    साल 2021 में नगर निगम के सभी नए वार्ड एलइडी स्ट्रीट लाइट से जगमगाते हुए नजर आएंगे. नगर निगम प्रशासन की ओर से नए वार्डों में 65000 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत जनवरी महीन के दूसरे या तीसरे सप्ताह से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा. इस काम के लिए ईएसएल कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया है. जल्द ही लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से इस कार्य को शुरू किया जाएगा . यानी जिस वार्ड का नाम लॉटरी प्रक्रिया में पहले आएगा उस वार्ड से ही एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

  • इस साल नगर निगम बनाएगा 19 स्मार्ट वेंडिंग जोन

कोरोनाकाल में बेरोजगार हो चुके लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस साल दून नगर निगम की ओर से 19 स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन तैयार किए जाएंगे. इसके लिए सर्वे कर जगह भी चिन्हित की जा चुकी है. वहीं, इन नए स्मार्ट वेंडिंग जोन में उन लोगों को फल सब्जियों की ठेली लगाने का अवसर दिया जाएगा जो कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके हैं. नगर निगम प्रशासन का 4000 लोगों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
बहरहाल, नगर निगम प्रशासन की ओर से साल 2021 में तमाम कार्यों को करने के दावे तो जरूर किये जा रहे हैं लेकिन यह कार्य वास्तव में धरातल पर कितने पूर्ण हो पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.