देहरादूनः प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत रविवार को देहरादून पुलिस द्वारा शहर भर के मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया.
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सड़क पर बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने ऐसे हजारों लोगों को चालान किया, जिससे लाखों का जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पर सख्त हुई तीरथ सरकार, देहरादून सहित इन जगहों पर तीन मई तक कर्फ्यू
एसपी सिटी और ग्रामीण एसपी ने देहरादून के नगर और देहात क्षेत्र में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान नियमित रूप से अभियान चलाया. जिसके तहत में बिना मास्क पहने घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने सहित बेवजह घूमने वालों वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
2947 लोगों का चालान
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद देहरादून पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 2947 लोगों के चालान किए गए. जिसमें बिना मास्क के 941 और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर 2006 लोगों का चालान किया गया. जिसमें कुल 3,84,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.