देहरादून: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को देहरादून पुलिस राशन उपलब्ध करा रही है. राजपुर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा सैकड़ों परिवार को खाद्य सामग्री और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान देहरादून पुलिस सामाजिक संगठनों की मदद से जरूरतमंदों को राशन और खाना खिला रही है. राजपुर पुलिस विभिन्न इलाकों में 6 हजार से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री दे चुकी है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के किसानों को बड़ी राहत
थाना राजपुर प्रभारी के मुताबिक बाजारों में राशन और सब्जी की खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पेट्रोलिंग कर रही है. दूसरे राज्यों के यात्रियों और मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है.