देहरादून/ऋषिकेश: वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देहरादून नगर निगम ने उछाल मारी है. इस साल पूरे देश में देहरादून नगर निगम ने 124वां स्थान हासिल किया है. वहीं, उत्तराखंड में देहरादून नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में रुड़की नगर निगम को पछाड़कर पहला नंबर पाया है. वहीं, बात अगर साफ-सफाई के मामले की करें तो मुनि की रेती नगर पालिका की बादशाहत इस साल भी कायम है. देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए मुनी की रेती नगर पालिका प्रदेश में पहले स्थान पर रही है. वहीं, पूरे देश की बात करें तो मुनी की रेती नगरपालिका 12वें पायदान पर रही.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देहरादून के प्रदर्शन को मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अपनी सफलता माना है. नगर आयुक्त ने कहा कि तमाम प्लानिंग और सफाई को लेकर सटीक रणनीति का ही असर है देहरादून नगर निगम इस मुकाम पर पहुंचा है. उन्होंने दावा किया है कि अगले साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में 50वें स्थान पर आने की पूरी कोशिश की जाएगी. साल 2018 में देहरादून नगर निगम का 257वां, 2019 में 384वां स्थान था. इसके अलावा पिछले बार निगम को 1340 अंक प्राप्त हुए थे, जबकि इस बार 3059 अंक प्राप्त हुए हैं.
पढ़ें- केदारघाटी में बारिश से मची तबाही, गदेरे के तेज बहाव में चपेट में बही मशीनें और कार
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हमारे शहर को ओडीएफ का भी सर्टिफिकेट मिला है. इससे भी हमारी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. इसके अलावा सिटीजन प्रतिभाग में 82 हजार लोगों ने भाग लिया था. इसमें भी देहरादून नगर निगम पहले स्थान पर रहा. मेयर सुनील उनियाल की मानें तो नगर निगम की टीम ने शहरभर में सफाई व्यवस्था में सुधार किया है. जिसके कारण इस साल हमने 260 रैंक का सुधार किया है.
पढ़ें- मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन ने बढ़ाई परेशानी, SDM मनीष कुमार करेंगे बैठक
वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में नगर पालिका मुनि की रेती को उत्तराखंड में साफ-सफाई के लिए नंबर पहला पायदान दिया गया है. पालिका को देशभर में स्वच्छता में 12वीं रैंक मिली है. साफ-सफाई में पहला स्थान मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि मेहनत के बूते ही नगर पालिका को उत्तराखंड और देश में यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि निकाय के कर्मचारियों और बिना स्थानीय लोगों के सहयोग के यह सफलता हासिल करना मुमकिन नहीं था.