ETV Bharat / state

दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार - दून मेडिकल कॉलेज

दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों और तीमारदारों को नई इमारत और पुरानी इमारत के बीच की दूरी नापनी पड़ रही है. भीषण गर्मी में मरीज को इलाज के लिए कभी नई बिल्डिंग जाना पड़ता है तो कभी पुरानी. लोगों को  एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग जाने के लिए चौराहे से गाड़ियों की भीड़ से होते हुए गुजरना पड़ रहा है.

दून मेडिकल कॉलेज.
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 9:23 AM IST

देहरादून: मेडिकल कॉलेज की पुरानी इमारत में चल रही सभी ओपीडी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का काम अबतक लटका हुआ है. अस्पताल ने लोस चुनाव से पहले कुछ विभागों को पुरानी इमारत से नयी में शिफ्ट कर दिया था. इस वजह से मरीजों को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो सभी विभागों को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है, लेकिन लिफ्ट न लगने की वजह ये काम अभी नहीं हो पाया.

दून मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. केके टम्टा.

दरअसल, नवनिर्मित ओपीडी भवन के बी-ब्लॉक का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में बीते लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से पहले किया था. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कुछ ओपीडी नये भवन में संचालित करना शुरू कर दिया. अब मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल की पुरानी इमारत से नए भवन जाने के लिए एक व्यस्त चौराहे को पार करना पड़ता है.

पढ़ें- कर्मचारियों के लिए नया फरमान, ड्यूटी पर फेसबुक-व्हाट्सएप चलाने पर रुक जाएगी सैलरी

दून मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. केके टम्टा ने बताया कि नये ओपीडी ब्लॉक में 15 दिनों में लिफ्ट लग जाएंगी. इसके बाद सभी ओपीडी को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुरानी इमारत में सर्जरी ओपीडी, मेडिसिन ओपीडी और ऑर्थोपेडिक ओपीडी संचालित की जा रही हैं. क्योंकि, हड्डी रोग से संबंधित मरीज और सर्जरी पेशेंट बिना लिफ्ट के ऊपरी मंजिल तक नहीं जा सकते. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने स्त्री रोग विभाग B block के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित करने के बारे में सोचा है.

बता दें कि नये भवन के निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधीन है. नई इमारत में लिफ्ट न होने की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 6 विभागों की ओपीडी नये B-Block में चल रहीं हैं और 4 विभागों की ओपीडी पुरानी इमारत में चल रही हैं. दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने की भी योजना बनाई गई थी. लेकिन ये तकनीकी कारणों की वजह से अबतक नहीं बन पाई है.

पढ़ें- मित्र पुलिस को ये हुआ क्या, क्यों पिट रही हर जगह?

इन विभागों को किया जा रहा है नयी बिल्डिंग में संचालित

  • बाल रोग विभाग
  • मानसिक रोग विभाग
  • चर्म रोग विभाग
  • दंत रोग विभाग
  • नाक कान गला रोग विभाग
  • नेत्र रोग

देहरादून: मेडिकल कॉलेज की पुरानी इमारत में चल रही सभी ओपीडी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का काम अबतक लटका हुआ है. अस्पताल ने लोस चुनाव से पहले कुछ विभागों को पुरानी इमारत से नयी में शिफ्ट कर दिया था. इस वजह से मरीजों को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो सभी विभागों को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है, लेकिन लिफ्ट न लगने की वजह ये काम अभी नहीं हो पाया.

दून मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. केके टम्टा.

दरअसल, नवनिर्मित ओपीडी भवन के बी-ब्लॉक का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में बीते लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से पहले किया था. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कुछ ओपीडी नये भवन में संचालित करना शुरू कर दिया. अब मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल की पुरानी इमारत से नए भवन जाने के लिए एक व्यस्त चौराहे को पार करना पड़ता है.

पढ़ें- कर्मचारियों के लिए नया फरमान, ड्यूटी पर फेसबुक-व्हाट्सएप चलाने पर रुक जाएगी सैलरी

दून मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. केके टम्टा ने बताया कि नये ओपीडी ब्लॉक में 15 दिनों में लिफ्ट लग जाएंगी. इसके बाद सभी ओपीडी को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुरानी इमारत में सर्जरी ओपीडी, मेडिसिन ओपीडी और ऑर्थोपेडिक ओपीडी संचालित की जा रही हैं. क्योंकि, हड्डी रोग से संबंधित मरीज और सर्जरी पेशेंट बिना लिफ्ट के ऊपरी मंजिल तक नहीं जा सकते. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने स्त्री रोग विभाग B block के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित करने के बारे में सोचा है.

बता दें कि नये भवन के निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधीन है. नई इमारत में लिफ्ट न होने की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 6 विभागों की ओपीडी नये B-Block में चल रहीं हैं और 4 विभागों की ओपीडी पुरानी इमारत में चल रही हैं. दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने की भी योजना बनाई गई थी. लेकिन ये तकनीकी कारणों की वजह से अबतक नहीं बन पाई है.

पढ़ें- मित्र पुलिस को ये हुआ क्या, क्यों पिट रही हर जगह?

इन विभागों को किया जा रहा है नयी बिल्डिंग में संचालित

  • बाल रोग विभाग
  • मानसिक रोग विभाग
  • चर्म रोग विभाग
  • दंत रोग विभाग
  • नाक कान गला रोग विभाग
  • नेत्र रोग
Intro:दून मेडिकल कॉलेज की पुरानी इमारत में चल रही सभी ओपीडी आगामी 15 दिनों के भीतर नई बिल्डिंग में शिफ्ट करा दी जाएंगी। दरअसल नवनिर्मित ओपीडी भवन के बी ब्लॉक का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व आचार संहिता लगने से पहले किया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में कुछ विभागों की की ओपीडी पुरानी इमारत से नये भवन में शिफ्ट कर दी थीं मगर कुछ विभागों को अभी भी पुरानी इमारत मे संचालित किया जा रहा है। अब मरीजों और उनके परिजनों को एक इमारत से दूसरी इमारत में आने- जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, दून अस्पताल की पुरानी इमारत से नए भवन के बीच व्यस्त चौराहे को पार करने में उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
summary- भीषण गर्मी मे नई इमारत और पुरानी इमारत के बीच के फासले को नापने में मरीजों और उनके परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुद अस्पताल प्रबंधन की मानें तो अगर आगामी 15 दिनों तक नये ओपीडी भवन B BLOCK मे लिफ्ट लग जाती है तो सभी विभागों की ओपीडी वहां शिफ्ट कर दी जाएंगी।


Body: दून मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ केके टम्टा बताते हैं कि नए ओपीडी ब्लॉक में अगर 15 दिनों के भीतर लिफ्ट लग जाती है तो सभी ओपीडी वहां शिफ्ट कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुरानी इमारत में सर्जरी ओपीडी,मेडिसिन ओपीडी और ऑर्थोपेडिक ओपीडी संचालित की जा रही है। क्योंकि अस्थि रोग से संबंधित जो मरीज होते हैं , वो फ्रैक्चर के मरीज होते हैं और ऐसे में बिना लिफ्ट के उनको इमारत की ऊपरी मंजिल में ले जाना संभव नहीं है। यदि आगामी 15 दिन के भीतर लिफ्ट नए भवन में लग जाती है, तो सभी ओपीडी बी ब्लॉक में शिफ्ट कर दी जाएंगी।

बाईट- डॉ के के टम्टा,मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट, दून मेडिकल कॉलेज।


Conclusion: गौरतलब है कि नये भवन के निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधीन है। मगर नई इमारत में लिफ्ट नहीं होने की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में 6 विभागों की ओपीडी नये b block मे चल रहीं हैं और 4 विभागों की ओपीडी पुरानी इमारत मे चल रही है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतान पड़ रहा है। दरअसल दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने की भी योजना बनाई गई थी, वो भी तकनीकी कारणों से परवान चढ़ती दिखाई नहीं दे रही है, फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने योजना के तहत स्त्री रोग विभाग b block के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित करने का भी प्लान बनाया है।

इन विभागों की ओपीडी नये भवन मे संचालित की जा रही है-
जिसमे बाल रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, चर्म रोग विभाग दंत रोग विभाग ,नाक कान गला रोग विभाग और नेत्र रोग विभाग शामिल हैं
Last Updated : Jun 27, 2019, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.