देहरादून: उत्तराखंड का दून मेडिकल कॉलेज जल्द बच्चों और महिला मरीजों के लिए हाईटेक आईसीयू तैयार करने जा रहा है. जिसमें मरीजों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज में 6 गुना आईसीयू बेड बढ़ाए जा चुके हैं.
दून मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए आईसीयू बेड स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही गायनोलॉजी के लिए भी अलग से आईसीयू बनाए जाने की मंजूरी दी गई है. आईसीयू के बेड बेहद हाईटेक होंगे. जिसमें वेंटिलेटर से लेकर एक्स-रे मशीन और कार्डियो तक की सुविधा मरीजों को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
मेडिकल कॉलेज में अब तक महज 5 आईसीयू बेड मौजूद थे. जबकि सैकड़ों की संख्या में मरीज दून अस्पताल आते हैं. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में 30 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं. इस तरह मेडिकल कॉलेज में फिलहाल आईसीयू बेड की संख्या 35 हो गई है.
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद ने दून मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को हाईटेक करने का काम किया है. जिसका फायदा प्रदेशवासियों को मिल रहा है.