देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी बंद कर दी गई है. संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल को एक बार फिर से कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है.
पहले दून अस्पताल को कोविड और नॉन कोविड रूप में संचालित किया जा रहा था. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ओपीडी बंद करने का फैसला लिया गया है. वर्तमान में करीब चार सौ कोविड संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दून अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित करने के बाद सामान्य मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड से उत्तराखंड में बनेंगे 7 ऑक्सीजन प्लांट, सांसद अजय भट्ट ने जताया आभार
वहीं, कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती ने लोगों से कहा कि बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही अस्पतालों का रुख करें. वर्तमान में करीब 22 कोविड मरीज कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में अस्पताल में ओपीडी संचालित करने से अन्य मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. अस्पताल के 14 चिकित्सक कोरोना संक्रमित हैं. गर्भवती महिलाओं और नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में किया जा रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और कोरोनेशन अस्पताल में अन्य रोगियों के लिए ओपीडी संचालित नहीं होने की सूरत पर अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज प्रेम नगर अस्पताल और रायपुर चिकित्सालय में अपना उपचार करवा सकते हैं.