देहरादून: उत्तराखंड में यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों का दबदबा दिख रहा है. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा यूपी निर्माण निगम को पूरा भुगतान करने के बाद भी अब तक मेडिकल कॉलेज के भवनों को हैंडओवर नहीं किया गया है. जबकि काम पूरा किए बिना ही पूरा भुगतान किया जाना सवालों के घेरे में है.
वहींं दून मेडिकल कॉलेज के भवनों का हैंड ओवर लिए बिना ही चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भवन पर कब्जा ले लिया है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन इसका जवाब विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है.
पढे़ं- महिला ने ई-रिक्शा में बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर ने आशा और पीड़िता को अस्पताल से भगाया
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि निर्माण एजेंसी को पूरा भुगतान कर दिया गया है. जबकि, अब भी निर्माण कार्य होना बाकी है, उन्होंने बताया कि इसको लेकर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.
दून मेडिकल कॉलेज के लिए निगम को 45 करोड़ 53 लाख रुपए का भुगतान होने के बावजूद काम का पूरा ना होना बड़े सवाल खड़े करता है. हाल ही में कॉलेज के ओपीडी की सीलिंग टूटने की घटना भी हो चुकी है. जिससे अस्पताल के कामों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. उधर, ऐसी घटना होने पर कौन जिम्मेदार होगा इससे भी चिकित्सा शिक्षा विभाग पल्ला झाड़ रहा है.
राज्य में यूपी निर्माण निगम के कामों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. कई मामलों में यूपी निर्माण निगम और विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ भी सामने आई है. लेकिन जांच के नाम पर हमेशा लीपापोती ही हुई है.