ETV Bharat / state

आई रिपोर्ट: मकान के पीछे पुश्ते में ज्यादा मिट्टी भरने से इंदिरा कॉलोनी में हुआ था हादसा

देहरादून की इंदिरा कॉलोनी इलाके में पुश्ता ढहने से एक मकान जमींदोज होने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले की इंजीनियर्स द्वारा की गई जांच रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मकान के पीछे पुश्ते में ज्यादा मिट्टी भरना ही हादसे का कारण था.

Dehradun Indira Colony accident.
देहरादून इंदिरा कॉलोनी हादसा.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 11:16 AM IST

देहरादून: पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी इलाके में पुश्ता ढहने से एक मकान जमींदोज होने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इंजीनियरों द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है. लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के 6 इंजीनियरों द्वारा पेश की गई जांच रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि मकान के पीछे बने पुश्ते में अत्यधिक मिट्टी भरने से ये हादसा हुआ.

ऐसे में पुलिस अब इस बात की आगे जांच पड़ताल करेगी कि मकान के पीछे बने पुश्ते में किस मकसद से इतनी मिट्टी भरी गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मुकदमे में जिन लोगों का नाम आया है, उनकी भी जांच गहनता से की जाएगी. बता दें कि मकान जमींदोज होने के बाद इंजीनियरों की जांच कमेटी बनाई गई थी. जिसे तकनीकी रूप में पता लगाना था कि यह घटना किस कारण हुई. सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के 6 इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को पेश की है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी

पढ़ें-हादसे के बाद भी नहीं जागा दून नगर निगम, खतरा बने 'खड़े' कई गिरासू भवन
उधर लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के 6 इंजीनियरों द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिस स्थान पर पुश्ता गिरने से मकान ध्वस्त हुआ, वहां आसपास के बाकी पुश्तों में भी खतरनाक दरारें आ गई हैं. जिसके चलते अन्य कई घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में घटनास्थल को सुरक्षित करने की सलाह दी गई है. देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मकान गिरने के बाद जो जांच बैठाई गई थी इंजीनियरों ने उसकी रिपोर्ट दे दी है.

पढ़ें-'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर

रिपोर्ट के अनुसार मकान के पीछे बने पुश्ते से भारी मलबा आने की वजह से घटना हुई. अभी इस रिपोर्ट को एग्जामिन किया जा रहा है. उसके बाद किन लोगों की वजह से यह नौबत आई उनके खिलाफ जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

देहरादून: पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी इलाके में पुश्ता ढहने से एक मकान जमींदोज होने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इंजीनियरों द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है. लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के 6 इंजीनियरों द्वारा पेश की गई जांच रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि मकान के पीछे बने पुश्ते में अत्यधिक मिट्टी भरने से ये हादसा हुआ.

ऐसे में पुलिस अब इस बात की आगे जांच पड़ताल करेगी कि मकान के पीछे बने पुश्ते में किस मकसद से इतनी मिट्टी भरी गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मुकदमे में जिन लोगों का नाम आया है, उनकी भी जांच गहनता से की जाएगी. बता दें कि मकान जमींदोज होने के बाद इंजीनियरों की जांच कमेटी बनाई गई थी. जिसे तकनीकी रूप में पता लगाना था कि यह घटना किस कारण हुई. सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के 6 इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को पेश की है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी

पढ़ें-हादसे के बाद भी नहीं जागा दून नगर निगम, खतरा बने 'खड़े' कई गिरासू भवन
उधर लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के 6 इंजीनियरों द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिस स्थान पर पुश्ता गिरने से मकान ध्वस्त हुआ, वहां आसपास के बाकी पुश्तों में भी खतरनाक दरारें आ गई हैं. जिसके चलते अन्य कई घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में घटनास्थल को सुरक्षित करने की सलाह दी गई है. देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मकान गिरने के बाद जो जांच बैठाई गई थी इंजीनियरों ने उसकी रिपोर्ट दे दी है.

पढ़ें-'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर

रिपोर्ट के अनुसार मकान के पीछे बने पुश्ते से भारी मलबा आने की वजह से घटना हुई. अभी इस रिपोर्ट को एग्जामिन किया जा रहा है. उसके बाद किन लोगों की वजह से यह नौबत आई उनके खिलाफ जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Last Updated : Aug 22, 2020, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.