देहरादूनः सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने उत्तराखंड परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन पर सिटी बस मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. डंडरियाल का कहना है कि कर्फ्यू के मद्देनजर सिटी बस संचालन पर रोक लगाई गई है. लेकिन दूसरी तरफ शहर के अंदर ऑटो और ई-रिक्शा सड़कों पर सवारियों को ढो रहे हैं.
विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन सिटी बस यूनियन के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यूनियन ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग कोविड-19 की नियमों का सार्वजनिक परिवहन सेवा पर सख्ती से पालन कराए. नहीं तो मजबूरी में सिटी बस यूनियन सरकार पर एक तरफा कार्रवाई के आरोप पर मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटा सकता है.
ये भी पढ़ेंः जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन सेवा जैसे सिटी बस, विक्रम, टाटा मैजिक, ऑटो एवं ई-रिक्शा के संचालन पर राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक देहरादून शहर के अंदर 3 मई तक रोक लगा रखी है. हालांकि सिटी बस मोटर मालिकों द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.