देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे पर सवाल उठने लगे हैं. दून सिटी बस एसोसिएशन ने परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि परिवहन और पुलिस विभाग में अफरशाही हावी है.
दून सिटी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि परिवहन विभाग में लगातार धांधलियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि साल 2006 से लगातार आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय में भी इसकी शिकायत की गई थी. जिसके बाद वहां से जांच के आदेश भी आए थे. लेकिन राज्य सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से दिए गए आदेशों की भी अनदेखी कर रही है.
पढे़ं- रुद्रपुर में स्कूल संचालक ने दिखाया रौद्र रूप, परिवहन अधिकारी से की हाथापाई, सीज गाड़ी भी ले गया
दून सिटी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया की परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और अफसरशाही हावी है. जिससे मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के दावे पर सवाल खड़ा हो रहा है.