डोईवाला : नगरपालिका परिषद में लगातार बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या व उनके आतंक को देखते हुए नगरपालिका कुत्तों का बधियाकरण कर अंकुश लगाने जा रही है. इसके लिए देहरादून नगर निगम की तर्ज पर एनिमल बोर्ड कंट्रोल ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया से अनुबंध भी कर लिया गया है. इससे कुत्तों का बधियाकरण कर उनकी बढ़ती संख्या पर रोक लगायी जा सकेगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में आवारा कुत्तों के हिंसक होने की लगातार शिकायत मिल रही है. इसको देखते हुए देहरादून नगर निगम की तर्ज पर एनिमल बोर्ड कंट्रोल ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया से अनुबंध किया गया है. वहीं, इसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकरण किया जाएगा.
उन्होंने ने बताया कि ह्यूमन सोसायटी नगर पालिका क्षेत्र में जहां पर भी आवारा कुत्तों की शिकायत मिलेगी. टीम वहां से आवारा कुत्तों को उठाकर ले जाएगी, और देहरादून सेंटर में उनका बधियाकरण करेगी. वहीं, आवारा कुत्तों को बधियाकरण के बाद उनके कानों को नथ कर दिया जाएगा, साथ ही एक निशान बना दिया जाएगा. जिससे दूर से ही देखकर पता चल सके की कुत्ते का बधियाकरण हो चुका है.
ये भी पढ़ें : किसान विरोधी कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सीएम की विधानसभा में हल्ला बोल
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी नगर पालिका परिषद की इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं और राहगीरों पर हमला बोल देते हैं. वहीं, स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी इन आवारा कुत्तों के चलते भयभीत रहते हैं. पालिका परिषद की इस पहल से आवारा कुत्तों की बढ़ रही संख्या पर रोक लग पाएगी.