डोइवालाः डोइवाला नगर पालिका में स्टाफ की भारी कमी है. विगत 2018 में नगर पालिका परिषद का विस्तारीकरण किया गया था. इस दौरान 7 वार्ड से बढ़ाकर 20 वार्ड बनाए गए थे. लेकिन नगर पालिका परिषद के स्टाफ को नहीं बढ़ाया गया. जिससे नगर पालिका परिषद को विकास कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि 2018 में नगर पालिका का विस्तार किया गया था और 7 वार्डों को बढ़ाकर 20 वार्ड बनाए गए. 2011 की जनगणना के अनुसार 56 हजार की आबादी आंकी गई है. लेकिन वर्तमान में एक लाख से ऊपर की आबादी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत है और क्षेत्रफल भी 3 स्क्वायर किलोमीटर से बढ़कर 32.40 स्क्वायर किलोमीटर हो गया है.
ये भी पढ़ेंःरुड़कीः मैंगो शेक में मिलावट का वीडियो वायरल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका परिषद को एक जूनियर इंजीनियर, टैक्स इंस्पेक्टर, लेखाकार, लिपिक समेत फील्ड स्टाफ की जरूरत है. वहीं, नगर पालिका परिषद को बजट की परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है. वर्तमान में नगर पालिका परिषद को 99 लाख रुपए तिमाही मिल रहा है जबकि नगर पालिका परिषद के स्टाफ और कर्मचारियों की सैलरी और क्षेत्र के विकास कार्यों को कराने के लिए बजट की भी कमी पढ़ रही है.