डोईवालाः डोईवाला विधानसभा के खैरी गांव में गुरुद्वारे में 5 अप्रैल को अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. लेकिन किसान आंदोलन से जुड़े किसानों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. किसानों ने इस कार्यक्रम को डोईवाला के किसी भी गुरुद्वारे में कराने का कड़ा विरोध जताया है. किसानों का कहना है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस कार्यक्रम को डोईवाला के किसी भी गुरुद्वारे में नहीं होने देंगे.
किसान संगठन से जुड़े गुरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों में फूट डालने का काम कर रही है. किसान उनके इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे. खैरी गांव में किसानों ने एक पंचायत की. जिसमें ऐलान किया गया है कि किसानों को अनाप-शनाप कहने वाली भाजपा सरकार कैसे किसानों की हितेषी हो सकती है. किसानों ने चेतावनी दी है कि 5 अप्रैल को अल्पसंख्यक आयोग द्वारा होने वाले इस कार्यक्रम का कड़ा विरोध करेंगे. डोईवाला के किसी भी गुरुद्वारे में यह कार्यक्रम नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ेंः किसान मोर्चा देशभर के किसानों को समझाएगा कृषि कानूनों के नुकसान
बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग द्वारा डोईवाला के कई गुरुद्वारों को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई है. उसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला के खैरी गुरुद्वारे में अल्पसंख्यक आयोग की मदद से 5 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहने वाले हैं.