देहरादून: डोइवाला में स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर (BIAAT) को शिफ्ट करने के फैसले पर विराम लग गया है. गृहमंत्री अमित शाह के पत्र के बाद स्थिति साफ हो गई है. जिसमें बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर को यथावत बनाए रखने का पत्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लिखा गया है. वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने ट्विटर कर गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.
-
मुझे डोईवाला की जनता को यह बताते हुए ख़ुशी है कि मा. गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने यहां स्थापित BSF Institue of Adventure and Advance Training (BIAAT) को यथावत रखने व इसे अन्यत्र शिफ्ट न करने का फैसला किया है। इस फैसले के लिए मैं गृहमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/wB4orUNbZs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) 16 November 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे डोईवाला की जनता को यह बताते हुए ख़ुशी है कि मा. गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने यहां स्थापित BSF Institue of Adventure and Advance Training (BIAAT) को यथावत रखने व इसे अन्यत्र शिफ्ट न करने का फैसला किया है। इस फैसले के लिए मैं गृहमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/wB4orUNbZs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) 16 November 2019मुझे डोईवाला की जनता को यह बताते हुए ख़ुशी है कि मा. गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने यहां स्थापित BSF Institue of Adventure and Advance Training (BIAAT) को यथावत रखने व इसे अन्यत्र शिफ्ट न करने का फैसला किया है। इस फैसले के लिए मैं गृहमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/wB4orUNbZs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) 16 November 2019
गौर हो कि बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर (BIAAT) को शिफ्ट करने की बात लंबे समय से चल रही थी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर यथावत बनाए रखने के विषय में पत्राचार किया गया है. जिससे साफ हो गया है कि सेंटर शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृहमंत्रालय के इस फैसले पर खुशी जताई है. साथ ही ट्वीट कर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.