डोईवाला: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अबसे अधिक फील्ड में रहने वाले पुलिस के जवानों का हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को रोकने, जनता को जागरूक करने और जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में पुलिस के जवान किसी संक्रमण से ग्रसित ना हो जाए इसीलिए डोईवाला पुलिस स्टाफ का मेडिकल चेकअप किया गया.
वहीं, स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना वायरस से आम जनता के बचाव के लिए पुलिस के जवान दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बता दें, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन हो इसके लिए पुलिस के जवान सड़कों, गलियों व बाजारों में ड्यूटी कर रहे हैं, इस कारण देश के कई हिस्सों में पुलिस के जवानों में कोरोना संक्रमण होने की सूचनाएं आई हैं. ऐसे में जरूरी है कि देश के लिए सेवा दे रहे इन कोरोना वॉरियर्स की भी समय-समय पर जांच होनी चाहिए.
पढ़े- बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
इसी कड़ी में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट की ओर से पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण सही पाया गया और आगे भी वे पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करते रहेंगे.
पढ़े- रिटायर्ड फौजी ने बंजर खेतों को किया आबाद, ऑर्गेनिक खेती कर युवाओं के लिए पेश की मिसाल
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर खत्री ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण करना सराहनीय कार्य है और इससे पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ता है.