देहरादून: चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किए जाने की दिशा में यात्रा क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सा अधिकारियों, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रोत्साहन राशि की मंजूरी दे दी गई. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा से पहले समीक्षा बैठकों और बदरीनाथ केदारनाथ में स्थलीय स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान यह महसूस किया गया था कि विषम भौगोलिक स्थिति में प्रदेश के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ कार्य करते हैं. ऐसे में उनको निश्चित तौर पर अतिरिक्त मानदेय मिलना चाहिए. इसको लेकर भारत सरकार से अतिरिक्त धनराशि के लिए बजट की मांग की गई थी.
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम रूट में 35 से 3600 मीटर की ऊंचाई में तैनात चिकित्सकों को 15 सौ रुपए, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सेज को हजार रुपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ₹700 की धनराशि प्रतिदिन दी जाएगी. वही, भीम बली, बड़ी लिनचौली 2600 से 3200 मीटर की ऊंचाई पर तैनात डॉक्टरों को 1000 रुपये जबकि पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सेज को ₹600 और क्लास फोर्थ कर्मचारियों को ₹400 प्रतिदिन दिए जाएंगे. उसी प्रकार सोनप्रयाग, जंगल चट्टी जैसी जगहों पर तैनात डॉक्टरों को 700 रुपए जबकि पैरामेडिकल स्टाफ नर्सेज को 500 रुपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 300 रुपए की धनराशि दी जाएगी.
पढ़ें- पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन्वेस्टर समिट में आने का दिया निमंत्रण, इन बातों पर भी हुई चर्चा
उसी तरह रुद्रप्रयाग फाटा में तैनात डॉक्टरों को 400 जबकि पैरामेडिकल और स्टाफ नर्स को 250 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 150 रुपए की धनराशि प्रतिदिन दी जाएगी. बदरीनाथ रूट में घांघरिया बदरीनाथ में तैनात चिकित्सकों को एक हजार पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सेज को 600 जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ₹400 धनराशि दी जाएगी. गंगोत्री धाम रूट में हरसिल गंगोत्री मार्ग में 2700 से लेकर 3200 मीटर की ऊंचाई में तैनात चिकित्सकों को हजार पैरामेडिकल और नर्सेज को 600 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 400 रुपए की धनराशि दी जाएगी. ऐसे ही चिन्यालीसौड़ गंगनानी मार्ग में 900 से 2000 मीटर की ऊंचाई पर तैनात डॉक्टरों को ₹450 जबकि पैरामेडिकल और नर्सेज को ₹300 और क्लास फोर्थ कर्मचारियों को 200 रुपए की धनराशि दी जाएगी. यमुनोत्री रूट में 2600 से लेकर 3300 मीटर की ऊंचाई पर तैनात चिकित्सकों को 1000 रुपए नर्सेज को 600 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 400 रुपए की धनराशि शासन की ओर से दी जाएगी.
पढ़ें- मारपीट वाले वीडियो से बुरे फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस ने जगह-जगह फूंका पुतला, बर्खास्तगी की मांग
आर राजेश कुमार ने कहा कि यात्रा रूटों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हों उसके लिए यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती भी की जा रही है, जिनका सिलेक्शन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने कहा स्वस्थ एवं सुगम यात्रा ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य है.