देहरादून/हल्द्वानी: कोरोना वायरस अब देश के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और देभभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस को महामारी घोषित होने के बाद जिला प्रशासन सार्वजनिक स्थानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सेनिटाइज करने में जुटा हुआ है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन परिवहन निगम की बसों के बाद अब प्राइवेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित करने में जुटा हुआ है. देहरादून आरटीओ की एक टीम प्राइवेट वाहनों को सेनिटाइज करने के साथ ही यात्रियों को जागरक कर रही है. देहरादून एआरटीओ अपनी टीम के साथ सिटी बस, विक्रम स्टैंड, टैक्सी स्टैंड के साथ सभी तरह की प्राइवेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को सेनिटाइज कर यात्रियों के लिए सुरक्षित बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना का साया कुंभ पर भी छाया
वहीं, हल्द्वानी में रेल प्रशासन काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों को सेनिटाइज कर रहा है. कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे सेनिटाइज कर रहा है. ट्रेनों के कोच, सीटों, खिड़की और दरवाजों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे की एक टीम यात्रियों को कोरोना वायरस से जुड़ी बातें बताकर जागरुक भी कर रही है.