ETV Bharat / state

Republic Day 2023: देहरादून में खास होगा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, देखें झाकियों की झलक - परेड ग्राउंड में रूट डायवर्ट

हर साल देहरादून के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है. इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम खास होगा. जहां उत्तराखंड की सतरंगी छटा देखने को मिलेगी. जिसे लेकर रिहर्सल जारी है. वहीं, डीएम सोनिका और एसएसपी कुंवर ने परेड ग्राउंड पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Republic Day 2023
देहरादून झांकी की रिहर्सल
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:04 PM IST

देहरादून में खास होगा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम.

देहरादूनः गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है. देहरादून परेड ग्राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ध्वजारोहण करेंगे तो वहीं पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसके चलते आज डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर समेत अन्य अधिकारियों ने परेड ग्राउंड का जायजा लिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों की रिहर्सल की गई. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से दून पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

देहरादून के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा. इस दिन उत्तराखंड की संस्कृति की विभिन्न झांकियों के साथ ही पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और आर्मी की परेड भी देखने को मिलेगी. साथ ही देहरादून में ही लोग गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक की संस्कृति, वाद्य यंत्रों, गीतों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. जिसे लेकर रिहर्सल चल रही है.

परेड ग्राउंड रहेगा जीरो जोनः देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाली परेड में 10 टोलियां शामिल की गई है. जिसमें पुलिस, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और एक बैंड आर्मी का शामिल है. इस दौरान झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर अभी से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. गणतंत्र दिवस के दिन परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन रहेगा. परेड में आने वाले मेहमानों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

एसएसपी कुंवर ने बताया कि वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग रास्ता चिन्हित किया गया है. जो भी लोग कार्यक्रम में आएंगे, उनकी गहनता से चेकिंग की जाएगी. साथ ही कार्यक्रम में अलग-अलग सीटिंग व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा.

वहीं, देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है. कार्यक्रम के लिए पंडाल लग रहे हैं. साथ ही जो झांकियां निकाली जानी है, उसकी भी रिहर्सल चल रही है. करीबन व्यवस्था पूरी हो चुकी है. जिला प्रशासन भव्य समारोह कराने की पूरी कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ेंः कर्तव्य पथ पर दिखी मानसखंड की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए कलाकार

देहरादून में खास होगा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम.

देहरादूनः गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है. देहरादून परेड ग्राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ध्वजारोहण करेंगे तो वहीं पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसके चलते आज डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर समेत अन्य अधिकारियों ने परेड ग्राउंड का जायजा लिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों की रिहर्सल की गई. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से दून पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

देहरादून के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा. इस दिन उत्तराखंड की संस्कृति की विभिन्न झांकियों के साथ ही पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और आर्मी की परेड भी देखने को मिलेगी. साथ ही देहरादून में ही लोग गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक की संस्कृति, वाद्य यंत्रों, गीतों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. जिसे लेकर रिहर्सल चल रही है.

परेड ग्राउंड रहेगा जीरो जोनः देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाली परेड में 10 टोलियां शामिल की गई है. जिसमें पुलिस, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और एक बैंड आर्मी का शामिल है. इस दौरान झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर अभी से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. गणतंत्र दिवस के दिन परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन रहेगा. परेड में आने वाले मेहमानों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

एसएसपी कुंवर ने बताया कि वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग रास्ता चिन्हित किया गया है. जो भी लोग कार्यक्रम में आएंगे, उनकी गहनता से चेकिंग की जाएगी. साथ ही कार्यक्रम में अलग-अलग सीटिंग व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा.

वहीं, देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है. कार्यक्रम के लिए पंडाल लग रहे हैं. साथ ही जो झांकियां निकाली जानी है, उसकी भी रिहर्सल चल रही है. करीबन व्यवस्था पूरी हो चुकी है. जिला प्रशासन भव्य समारोह कराने की पूरी कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ेंः कर्तव्य पथ पर दिखी मानसखंड की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए कलाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.