देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी के तहत डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने राजनीतिक पार्टियों के साथ आचार संहिता के अनुपालन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आचार संहिता के अनुपालन से संबंधित जानकारी के साथ दिशा-निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी.
सोमवार को जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देहरादून को 35 जोनल और 214 सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. साथ ही बताया कि उड़नदस्ता, वीडियोग्राफी और सर्विलांस टीम तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता को लुभाने वाले राजनीतिक दलों के द्वारा लगाए गए होर्डिंग हटाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एप्लीकेशन के साथ मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही बताया कि चुनाव संबंधी शिकायत होने पर सी विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसके बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि 10 लाख से अधिक की लेन-देन होने पर पूछताछ की जाएगी. साथ ही बताया कि 50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर इसका ब्योरा निर्वाचन आयोग को देना होगा. जिसमें आयकर विभाग की टीम शामिल रहेगी.
वहीं, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता लिस्ट में नहीं जुड़े हैं, वो 16 मार्च से 23 मार्च तक मतदाता लिस्ट में एफिडेविट देकर नाम जुड़वा सकते हैं. 25 मार्च के बाद मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं, देहरादून जिले में 1813 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही चुनाव के मद्देनजर 54 चेक पोस्ट बनाई गई है, जिस पर 30 फ्लाइंग स्क्वायड और 30 वीडियो सर्विलांस टीम नजर रखेगी. इस बार निर्वाचन आयोग सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी.