देहरादून: भारी बारिश होने के कारण मंगलवार रात इंदिरा कॉलोनी में पुश्ता ढहने से मकान जमींदोज हो गया था. इस हादसे में मां-बेटी और गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. आठ घंटे चले रेस्क्यू के बाद दो लोगों को मलबे से निकाला गया था. वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने एडीएम और सिंचाई विभाग सहित पीडब्ल्यूडी को जांच के आदेश दिये हैं.
एडीएम बीर सिंह बुदियाल ने ढहने वाले पुश्ते के बाकी बचे हिस्से में दरार होने के चलते आसपास के लोगों को मकान खाली करने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी ने कहा एडीएम सहित सिंचाई विभाग और पीडब्लूडी के अधिकारी मौके पर जाकर जांच पड़ताल करेंगे. साथ ही इस हादसे की जांच करने के लिए भी डीएम ने निर्देशित किया. उन्होंने कहा अगर इस मामले में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएम, सिंचाई विभाग सहित पीडब्ल्यूडी को मामले की जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है. वे सभी मामले का अध्ययन कर जांच रिपोर्ट सौपेंगे. उन्होंने कहा मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.