डोईवाला: रानीपोखरी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनता की समस्याओं को सुना. इस बहुद्देश्यीय शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
शिविर में बिजली, पानी, सड़क, जंगली जानवर से नुकसान के अलावा आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी समस्या जनता द्वारा रखी गई है, उनमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है, बाकि समस्याओं के निस्तारण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: जमीन का सर्किट रेट बढ़ाने से लोगों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ दिया धरना
जंगली जानवरों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इस बारे में वन विभाग को निर्देशित किया गया है. वन विभाग को एक यंत्र किसानों को देने के लिए कहा गया है. इस यंत्र में सेंसर लगा है, जिससे जंगली जानवर के खेतों में घुसते ही यह यंत्र लाइट के साथ आवाज करना शुरू कर देता है, जिससे जंगली जानवर भाग जाते हैं.