देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इन तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण, एनआईसी सहित कई विभागों के अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने अस्थाई निर्माण सहित कई कार्यो के दिशा-निर्देश दिए हैं.
मतगणना दिवस 23 मई को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण के साथ विभाग संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर रहा है. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मतगणना कार्यक्रम को शांति पूर्वक तरीके से निपटाना है. इसके लिए जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को मतगणना स्थल पर किए जाने वाले कई अस्थाई निर्माण कार्यों के साथ दोनों मतगणना हॉल के अंदर प्रवेश द्वार से लेकर निकासी द्वार तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है. मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की इंटरनेट की कोई समस्या न हो, इसके लिए जिलाधिकारी कल बैठक करेंगे.
जिलाधिकारी एस ए मरुगेशन ने बताया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है और मतगणना स्थल पर ईवीएम मतगणना और पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साथ ही अब पोस्टल बैलेट वापस आ रहे हैं. उनकी मतगणना के लिए उनको स्कैन के द्वारा कोड का पता लगाना पड़ता है, जिसके लिए हमे कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा मतगणना के दौरान सर्वर डाउन हो जाता है तो हमने अन्य कनेक्टिविटी के लिए कल बैठक बुलाई है.