ETV Bharat / state

कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर DM ने जताई नाराजगी, दिए ये सख्त निर्देश - देहरादून जिलाधिकारी

देहरादून डीएम सी. रविशंकर ने पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

कोरोनेशन अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:48 PM IST

देहरादून: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई है. वहीं, इसे लेकर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें- मसूरी बंद के मुद्दे पर पालिका और प्रशासन के बीच तनातनी

दरअसल, जिलाधिकारी सी. रविशंकर बीते मंगलवार को पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के खानपान और उन्हें दिए जा रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में विभिन्न अव्यवस्थाओं पर अपनी भारी नाराजगी जाहिर की. वहीं निरीक्षण के दौरान सी. रविशंकर ने वॉर्डों और शौचालयों में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर सीएमएस को फटकार लगाई.

इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्त-व्यस्त पार्किंग डिस्प्ले बोर्ड ,परिसर में बिखरे सामान ,दवाओं और इलाज की रेट लिस्ट को व्यवस्थित करने और अपडेट करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल चिकित्सालय और गांधी शताब्दी चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में मेडिकल ऑडिट करवाते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

देहरादून: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई है. वहीं, इसे लेकर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें- मसूरी बंद के मुद्दे पर पालिका और प्रशासन के बीच तनातनी

दरअसल, जिलाधिकारी सी. रविशंकर बीते मंगलवार को पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के खानपान और उन्हें दिए जा रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में विभिन्न अव्यवस्थाओं पर अपनी भारी नाराजगी जाहिर की. वहीं निरीक्षण के दौरान सी. रविशंकर ने वॉर्डों और शौचालयों में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर सीएमएस को फटकार लगाई.

इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्त-व्यस्त पार्किंग डिस्प्ले बोर्ड ,परिसर में बिखरे सामान ,दवाओं और इलाज की रेट लिस्ट को व्यवस्थित करने और अपडेट करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल चिकित्सालय और गांधी शताब्दी चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में मेडिकल ऑडिट करवाते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

Intro:देहरादून के सरकारी कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


Body:देहरादून के जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों के खानपान और दिए जा रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में विभिन्न अवस्थाओं पर अपनी भारी नाराजगी व्यक्त करें। जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अस्पताल अपने अधीनस्थ चिकित्सा यूनिटों का निरीक्षण ना किए जाने के साथ ही पीपीपी मोड पर हस्तांतरित किए गए फोर्टिस और नेफ्रो ब्रांचेस के के एमओयू की दरों की जानकारी न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त करी। निरीक्षण के दौरान श्री रविशंकर ने वाडो शौचालय में सफाई व्यवस्था ना होने पर सीएमएस को फटकार लगाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्त-व्यस्त पार्किंग डिस्प्ले बोर्ड ,परिसर में बिखरे सामान ,दवाओं तथा इलाज की रेट लिस्ट को व्यवस्थित करने और अपडेट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल चिकित्सालय और गांधी शताब्दी चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में मेडिकल ऑडिट करवाते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


Conclusion:जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान सामने आए कमियों पर तत्काल सुधार करते हुए और अधीनस्थ यूनिट्स का निरीक्षण करके 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।। चिकित्सालय में सभी तरह के रिकॉर्ड को अपडेट रखने और जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं है उसकी स्पष्ट सूचना डिस्प्ले बोर्ड पर अपडेट रखने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.