ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में जुटा प्रशासन, DM ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - कोरोना लॉकडाउन

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से 12,000 से ज्यादा राशन के किट बांटे जा चुके हैं.

dm ashish srivastava
डीएम आशीष श्रीवास्त ने सरकारी राशन के गोदाम का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:57 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की तरफ से बेसहारा और गरीब लोगों के बीच लगातार मदद पहुंचायी जा रही है. इस बीच जिला प्रशासन को सरकारी राशन के गोदाम में तैनात कर्मचारी के नहीं आने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी ने आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण किया.

देहरादून में जिला प्रशासन को राशन किट में सामान कम दिये जाने की लगातार शिकायत मिल रही हैं. इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण किया.

डीएम आशीष श्रीवास्त ने सरकारी राशन के गोदाम का किया निरीक्षण.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से कॉर्बेट पार्क को 250 करोड़ का नुकसान!

देहरादून में लॉकडाउन के बीच सभी जरूरतमंद लोगों को बांटे जाने वाले राशन के किट पर प्रशासन पूरा ध्यान दे रहा है. सभी लोगों को जरूरत का सामान लगातार पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि राशन के किट में सामान कम दिये जाने की शिकायत पर आज आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान किट में सामान पर्याप्त पाया गया.

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चार लोगों के परिवार को हफ्ते भर का राशन जिला प्रशासन की तरफ से बांटा जा रहा है. अभी तक 12,000 से ज्यादा राशन के किट जिला प्रशासन की तरफ से बांटे जा चुके हैं.

देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की तरफ से बेसहारा और गरीब लोगों के बीच लगातार मदद पहुंचायी जा रही है. इस बीच जिला प्रशासन को सरकारी राशन के गोदाम में तैनात कर्मचारी के नहीं आने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी ने आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण किया.

देहरादून में जिला प्रशासन को राशन किट में सामान कम दिये जाने की लगातार शिकायत मिल रही हैं. इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण किया.

डीएम आशीष श्रीवास्त ने सरकारी राशन के गोदाम का किया निरीक्षण.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से कॉर्बेट पार्क को 250 करोड़ का नुकसान!

देहरादून में लॉकडाउन के बीच सभी जरूरतमंद लोगों को बांटे जाने वाले राशन के किट पर प्रशासन पूरा ध्यान दे रहा है. सभी लोगों को जरूरत का सामान लगातार पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि राशन के किट में सामान कम दिये जाने की शिकायत पर आज आपदा नियंत्रण कक्ष और सरकारी राशन के गोदाम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान किट में सामान पर्याप्त पाया गया.

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चार लोगों के परिवार को हफ्ते भर का राशन जिला प्रशासन की तरफ से बांटा जा रहा है. अभी तक 12,000 से ज्यादा राशन के किट जिला प्रशासन की तरफ से बांटे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.