देहरादून/मसूरी: देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में बने काॅल सेंटर और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीएमओ से काॅल सेंटर कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की माॅनिटरिंग करने को कहा.
उन्होंने सीएमओ को मरीजों की विभिन्न शंकाओं के समाधान और सलाह के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं डीएम ने सभी एसडीएम और सीएमएस को निर्देशित किया कि जिन-जिन जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. यदि वहां किसी की मौके पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हे तत्काल होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराई जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड: उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज और 85 की मौत, 3129 हुए स्वस्थ
मसूरी में 13 लोगों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मसूरी में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को उपजिला चिकित्सालय की ओर से 45 रैपिड एंटीजन और 199 RT-PCR टेस्ट किए गए, जिसमे से 13 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित लोगों को मेडिकल किट देकर उन्हें घरों पर ही क्वारंटाइन किया गया . उपजिला चिकित्सालय के कोरोरना नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि गुरुवार को कोरोना जांच के बाद 13 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.