ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद कई फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण को लेकर संतुष्ट हुए. वहीं, कुछ फरियादी अपनी समस्याओं को बिना कहे ही बैरंग लौट गए. तहसील दिवस में समस्याओं को लेकर लगभग 150 फरियादी पहुंचे थे. वहीं, लोक निर्माण विभाग, सिंचाईं विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग और नगर निगम विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने 20 दिन में निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
तहसील दिवस में देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने ऋषिकेश में जनता दरबार लगाया. फरियादियों की समस्याओं में सड़क, पेंशन, खाद्य पूर्ति विभाग, सिंचाईं और शिक्षा आदि प्रमुख रहे. वहीं समस्या बताने आए कई फरियादी संतुष्ट लौटे तो कई फरियादी अपनी समस्याओं का निस्तारण न होने के कारण बैरंग लौट गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः होली से पहले बिगड़ेगा मौसम, 5 मार्च से गरज के साथ जमकर बरसेंगे मेघ
वहीं, एक मामला ऐसा आया जहां एक फरियादी साल 1994 से तहसील के चक्कर लगा रहा है, लेकिन आज भी उसकी समस्या जस की तस बनी है. इसके साथ ही कुछ ऐसे मामले सामने आए, जहां आय प्रमाण पत्र न बनने के कारण शिक्षा के अधिकार नहीं मिल पा रहा है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर आए थे, जिनमें सबकी समस्याएं सुनी गई और अधिकारियों को 20 दिन के अंदर निस्तारण रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं.