देहरादून: राजधानी दून में व्यापार मंडल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून ने भी इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया. साथ ही लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की. जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं.
बता दें कि कोरोनाकाल में अस्पतालों में रक्त की भारी कमी बनी हुई है. ऐसे में रक्तदान शिविरों के आयोजन से काफी हद तक रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है. इस मौके पर जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है.
पढ़ें- International Day of Peace 2021: आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस, जानें इतिहास और महत्व
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे हम किसी संकटग्रस्त व्यक्ति, जिसको रक्त की आवश्यकता है को जीवन दान देने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान किया कि जो लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, वह अवश्य रक्तदान करें. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है बल्कि यह शरीर में रक्त को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है. उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील भी की है.