देहरादून: गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के तहत गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सभी सरकारी संस्थानों में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और राम धुन गायन के साथ स्वच्छता शपथ ली जाएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके जीवन संघर्ष और देश सेवा के लिए किए गए कार्यों के बारे में संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा 2 अक्टूबर को सभी देसी और विदेशी शराब ठेके बंद रखने के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
पढे़ं- मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती के दिन स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी नगर निकाय और नगर निगम के अधिशासी अधिकारी और नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. साथ ही कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रीय पर्व पर सावधानी के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा जाएगा.