देहरादून: राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश और डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से पलटन बाजार में छापेमारी की. इस दौरान कोरोना पलटन बाजार के नामी मेडिकल स्टोर को सील भी किया है.
देहरादून में कोविड टीकाकरण मेला के दौरान वॉकिंग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने है. वैक्सीनेशन सेंटर पर आम लोगों के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को लेकर डीएम और डीआईजी ने शनिवार देर शाम को शहर के चुनिंदा स्थानों का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें- शनिवार को को नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई भी मरीज, एक्टिव केस 589
इस दौरान राजपुर रोड के पैसिफिक मॉल और पलटन बाजार में कोविड निरीक्षण के चलते बाजार में बिना मास्क सामान बेच रहे व्यापारियों का चालान काटने के लिए संबंधित पुलिस टीम को निर्देश दिए गए. इस दौरान पलटन बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहे नामी तुम यूनानी और हमदर्द दवाखाना को सील करने के आदेश भी सदर और तहसीलदार को दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह दोनों ही मेडिकल की दुकानें बिना लाइसेंस के लंबे समय से पलटन बाजार में संचालित हो रही हैं. जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन कोविड-19 गाइडलाइन और बाजारों में अतिक्रमण सहित ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक हरकत में आती हुई दिख रही है. इसी क्रम में देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और डीआईजी जन्मेजय खंडूरी द्वारा शहर में खुद सड़क पर उतर कर कोरोना गाइडलाइन और अन्य सरकारी नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है.