देहरादून: महिला दिवस को लेकर अधिकारियों ने अनूठी पहल की है. देहरादून के 45 के करीब जिला स्तर के अधिकारियों ने स्कूली छात्राओं को अपनी कुर्सी पर बैठा कर उन्हें एक दिन लिए अपना चार्ज दिया है. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने दिव्यांशी अमोला को अपना चार्ज देकर अपनी कुर्सी पर बैठाया.
साथ ही मेयर व नगर आयुक्त ने निगम में होने वाले कामकाज की जानकारी दिव्यांशी अमोला को दी. दिव्यांशी अमोला ने अधिकारियों को साफ सफाई और पब्लिक शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए. वहीं, एक दिन के लिए बनी मेयर और नगर आयुक्त बनीं छात्रा कुर्सी पर बैठकर काफी खुश दिखाई दी.
पढ़ें- सिर्फ यादों में रह गए गोविंद बल्लभ पंत, पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों ने भुलाया
इस मौके पर छात्रा दिव्यांशी अमोला ने चार्ज संभालने के बाद निगम में आई समस्याओं का निस्तारण किया. छात्रा ने बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहती है. दिव्यांशी ने कहा कि जरूरी नहीं है कि पुरूष मजबूत होते है बल्कि महिलाएं भी काफी मजबूत होती है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम रखा गया. जिसमें जनपद के करीब 45 विभागों के अधिकारियों के साथ छात्रा को बैठाया जाएगा. वहीं, नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है कि छात्रा को नगर आयुक्त की कुर्सी पर बैठाया जाए और सभी अधिकारों के साथ तीन घंटे का समय दिया गया, जिसमें छात्रा ने निगम के काम का संचालन किया. ये महिला सशक्तिकरण की दिशा की तरफ बड़ा कदम होगा.