देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के शादीशुदा होने के बाद भी तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देने का मामला सामने आया है. असलियत सामने आने के बाद तलाकशुदा महिला ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसका पहले पति के साथ तलाक हो गया था और दूसरी शादी करने के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा डाला था. बायोडाटा डालने के बाद साइट पर कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति से उसकी बातचीत होनी शुरू हुई और उसके बाद व्यक्ति ने पीड़िता के माता-पिता से मिलना शुरू कर दिया. व्यक्ति पीड़िता को अमीर दिखाकर महंगे गिफ्ट और रुपए देने शुरू कर दिए. साथ ही पीड़िता को बिजनेस में पार्टनर बनाने का भी झांसा दिया गया.
पढ़ें-मॉल में काम करने वाली युवती को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश, इनकार किया तो जमकर की पिटाई
एक दिन व्यक्ति पीड़िता और उसकी बहन को ऋषिकेश ले गया, जहां उसने बताया कि उसका तलाक हो गया है और उससे शादी करना चाहता है. जल्द शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद खाते में 10 हजार रुपए भी डाल दिए. कुछ दिनों बाद व्यक्ति पीड़िता के घर पहुंचा और उसके गले में मंगलसूत्र और वरमाला पहना कर कहा कि उनकी शादी हो चुकी है. उसके बाद व्यक्ति ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें-बीवी को छोड़ सगी नाबालिग बहन से संबंध बनाता था भाई, साले ने ऐसे खोली पोल
इसके बाद व्यक्ति ने अपने कुछ दोस्तों के सामने कचहरी में मंदिर के सामने शादी रचा ली और इसके बाद उसे अपने साथ पत्नी के रूप में कोटद्वार ले गया. कोटद्वार जाने के बाद पीड़िता को पता चला कि वह तलाकशुदा नहीं हुआ है और 2 बच्चे भी हैं. पीड़िता ने जब उससे इस बारे में पूछा तो उसे देहरादून भेज दिया और कहा कि उसका पत्नी के तौर पर हमेशा ख्याल रखेगा. जब पीड़िता द्वारा कार्रवाई करनी शुरू की तो आरोपी धमकी देने लगा साथ ही पीड़िता के परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा.
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच रही है. पुलिस द्वारा कोटद्वार में पहली पत्नी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.