देहरादून: भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा देहरादून में आयोजित हो रहा हुनर हाट मेला इन दिनों मुख्य आकर्षण बना हुआ है. इस मेले देश के अलग-अलग हिस्सों की कारीगरी और हुनर की झलक देखने को मिल रही है. इस हाट पर मिलने वाले उत्पाद लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...
देहरादून में लगे इन हुनर हाट मेले में आप घूमने फिरने के साथ ही विभिन्न राज्यों के क्राफ्ट और हैंडलूम से मुखातिब हो सकते है. इसके अलावा अगर आपको इन राज्यों के खानपान का जायका लेना है तो यह जगह आपके लिए मुफीद है.
इस हुनर हाट मेले का आयोजन भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा किया गया है. जिसका उद्घाटन खुद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से किया था. यह मेला बन्नू स्कूल के ग्राउंड में आगामी 7 नवंबर तक चलेगा.
पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर 'शिवोत्सव' का आयोजन, 11,000 फीट की ऊंचाई पर रचा नया कीर्तिमान
वहीं, हुनर हाट मेले में आप बंगाल से लेकर राजस्थान तक और कश्मीर से लेकर केरल तक की कारीगरी देखने को मिलेगी. साथ ही अगर आप इन राज्यों के क्राफ्ट और संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं. तो यह मेला आपको खूब पसंद आएगा. इतना ही नहीं हाट मेले में कई जगहों पर आपको सेल्फी प्वाइंट मिलेंगे. जहां पर आप सुंदर सी तस्वीर ले सकते हैं.
इसके अलावा 'मेरा गांव' थीम के तहत आपको देश के कोने-कोने का जायका भी चखने को मिलेगा. यहां पर आप देश के अलग-अलग कोने में मिलने वाला लोकप्रिय फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. बात चाहे बिहार के लिट्टी चोखे की हो या फिर पंजाब के सरसो के साग की. इस वन स्टॉप प्वाइंट पर आपको सब कुछ उपलब्ध होगा.