देहरादून/नैनीताल: राजधानी देहरादून में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है. जिसको लेकर जिलापूर्ति अधिकारी सतर्क होते नजर आ रहे हैं. जिसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने शहर और देहात में घरेलू गैस और राशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर छापे मारी की टीम बनाई है. ये टीम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई की है.
शहर और देहात में गैस कम देने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इसलिए जिला पूर्ति विभाग ने शहर में तीन प्रवर्तन टीम का गठन किया है. साथ ही देहात क्षेत्रों के लिए एक-एक टीम का गठन किया गया है. ये टीमें गैस के गोदाम से लेकर राशन विक्रेताओं के यहां छापामारी करेंगी.
जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग टीमें गठित की है. विकासनगर और सहसपुर के लिए टीम अलग बनाई गई है. डोईवाला और ऋषिकेश के लिए अलग टीम गठित की है. साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. अगर कहीं से भी हमें रिफिलिंग की सूचना मिलती है तो हमारी टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करने का काम कर रही है.
गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी को विरोध
पिछले 15 दिनों में दो बार घरेलू गैस के दामों में हुई वृद्धि का कांग्रेस ने विरोध किया है. गुरुवार को कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हाथों में गैस सिलेंडर लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस ने गैस पर बढ़ाए गए दामों को वासप लेने की मांग की. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि 15 दिनों में घरेलू गैस के दामों में सरकार ने 50-50 रुपए की वृद्धि की है. ऐसे में पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों के ऊपर सरकार एक बार फिर बोझ डाल दिया है.
रामनगर में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रामनगर में सरकार का खिलाफ नारेबाजी की है. रावत ने कहा कि 15 दिन के भीतर सरकार ने दो गैंस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. जिससे महिलाओं की रसोई अब बंद होने की स्थिति में आ गई है.