देहरादून: राज्य में गैस सिलिंडरों की कालाबाजारी का धंधा लगातार जारी है. ऐसे मामले संज्ञान में होने के बावजूद पूर्ति विभाग इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. हालात यह है कि दुकानों पर घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों को अवैध रूप से रीफिलिंग की जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ होटलों और चाय की दुकानों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है, जो गैर कानूनी है. ऐसे में अब कालाबाजारी करने वालों पर लगाम कसने के लिए जिलापूर्ति विभाग ने कमर कस ली है.
यह भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त में खुले आदिबदरी के कपाट, 11 महीने तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
बता दें कि शहर में गैस की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए जिलापूर्ति विभाग ने कई बार अभियान चलाकर छापेमारी करने का काम किया है, लेकिन फिर भी गैस की अवैध रूप से रीफिलिंग जारी है. वहीं इस तरह से रीफिलिंग करने वालों के साथ कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन गैस रिफलिंग का काम बंद होने नाम नहीं ले रहा है.
ऐसे में इस बार फिर से जिलापूर्ति विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है और कार्रवाई करने की बात कह रहा है. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा टीमें गठित कर छापेमारी की जाएगी और छापेमारी के दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.