ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डीपीसी चुनाव के तारीखों का ऐलान, 18 नवंबर को वोटिंग, उसी दिन परिणाम - उत्तराखंड में डीपीसी चुनाव के तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और काउंटिंग

प्रदेश में जिला योजना समिति के चुनाव 18 नवंबर को होने जा रहे हैं. उसी दिन मतगणना के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में चुनाव होगा.

election commission
election commission
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 5:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जिला योजना समिति के चुनाव तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है. आगामी 18 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. उसके आधे घंटे बाद 3:30 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिला योजना समिति का चुनाव हरिद्वार जनपद को छोड़कर राज्य के सभी जनपद में केंद्र और राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन अनुसार कराया जाएगा.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला योजना समिति के सामान्य चुनाव पिछले साल 2020 में होने थे. लेकिन इस चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट हलफनामा दाखिल होने के कारण के अग्रिम आदेश तक जिला योजना समिति के चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में अब हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में वर्ष 2020 में स्थगित हुए चुनाव को कराने की सहमति बनी है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 18 नवंबर को जिला समिति चुनाव की तिथि घोषित की गई है.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में हंगामा, बीजेपी MLA और राज्य आंदोलनकारियों के बीच तू-तू-मैं-मैं

जिला योजना समिति के सामान्य चुनाव तिथि को लेकर जारी आदेश में निर्वाचन आयोग ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि सभी जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी सार्वजनिक रूप से आगामी 11 नवंबर को निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर कराएंगे. चुनाव को लेकर सार्वजनिक जानकारी के लिए जिला पंचायत मुख्यालय और नगरीय निकाय के मुख्यालय में इस संबंध में सार्वजनिक सूचनाओं को भी चस्पा कराने के आदेश भी जिला प्रशासन को दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में जिला योजना समिति के चुनाव तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है. आगामी 18 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. उसके आधे घंटे बाद 3:30 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिला योजना समिति का चुनाव हरिद्वार जनपद को छोड़कर राज्य के सभी जनपद में केंद्र और राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन अनुसार कराया जाएगा.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला योजना समिति के सामान्य चुनाव पिछले साल 2020 में होने थे. लेकिन इस चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट हलफनामा दाखिल होने के कारण के अग्रिम आदेश तक जिला योजना समिति के चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में अब हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में वर्ष 2020 में स्थगित हुए चुनाव को कराने की सहमति बनी है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 18 नवंबर को जिला समिति चुनाव की तिथि घोषित की गई है.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में हंगामा, बीजेपी MLA और राज्य आंदोलनकारियों के बीच तू-तू-मैं-मैं

जिला योजना समिति के सामान्य चुनाव तिथि को लेकर जारी आदेश में निर्वाचन आयोग ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि सभी जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी सार्वजनिक रूप से आगामी 11 नवंबर को निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर कराएंगे. चुनाव को लेकर सार्वजनिक जानकारी के लिए जिला पंचायत मुख्यालय और नगरीय निकाय के मुख्यालय में इस संबंध में सार्वजनिक सूचनाओं को भी चस्पा कराने के आदेश भी जिला प्रशासन को दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.