देहरादून: आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए कवायद तेज हो गई है. जिलाधिकारी सोनिका ने आढ़त बाजार के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसी बीच उन्होंने एमडीडीए और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर डीपीआर तैयार करके कार्य शुरू करें. साथ ही तहसील से सहारनपुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों की मानक के अनरूप डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने आढ़त बाजार के संबंध में अधिकारियो को तहसील चौक से सहारपुर चौक तक विद्युत पोल हटाने का कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को कहा कि आढ़त बाजार के लिए चयनित भूमि पर सफाई व्यवस्था करवाकर ले आउट तैयार करें और निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू करने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी आगे आकर कार्य शुरू करें. इसके अलावा कहा कि आढ़त बाजार के लिए चयनित भूमि पर चार दीवारी के कार्यों को पूरा करें,जिस पर चार दीवारी हेतु टेंडर प्रक्रिया हो गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. डीएम ने लोनिवि और एमडीडीए सहित संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दि हैं.
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर डीएम वंदना सिंह सख्त, दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक आढ़त बाजार होने के कारण आने वाली जाम की समस्या के समाधान के लिए आढ़त बाजार को हरिद्वार बाईपास पर शिफ्ट किया जाएगा. एमडीडीए ब्राह्मणवाला हरिद्वार बाईपास में 7.7493 हेक्टेयर भूमि पर आढ़तियों को बसाएगा. कैबिनेट ने आढ़त बाजार सड़क चौड़ीकरण के प्रभावितों के विस्थापन को 222.79 करोड़ की जमीन को एमडीडीए को निशुल्क सौंपने की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें: रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह, प्रस्तावित हेलीपोर्ट के बारे में दी जानकारी