ETV Bharat / state

आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, देवप्रयाग में पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन 30 नवंबर से शुरू - 30 नवंबर को जिला स्तरीय सम्मेलन की होगी शुरूआत

District level conference will start by congress in uttarakhand देवप्रयाग से 30 नवंबर को कांग्रेस जिला स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ करने जा रही है. इसी बीच संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. ये जानकारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 9:49 PM IST

लोकसभा और नगर निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस

देहरादून: कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से अलकनंदा और भागीरथी के संगम स्थल देवप्रयाग से 30 नवंबर को जिला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. यह सम्मेलन प्रदेश के सभी 13 जिलों में आयोजित किए जाएंगे, जो पूरे 1 महीने तक चलेंगे.

सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे जिला स्तरीय सम्मेलन: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि लोकसभा और निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नवंबर में जिला सम्मेलन आयोजित कर रही है. जिसकी शुरुआत देवप्रयाग से होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उतरेगी और इस बार जनता पार्टी का साथ देगी.

कार्यक्रमों में संगठन की मजबूती को लेकर होगा विचार विमर्श: मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यह सम्मेलन पूरे 1 महीने तक आयोजित किए जाएंगे और कार्यक्रमों में विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों की भागीदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे 1 महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों में संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और लोगों से जनसंपर्क भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में करीब 2 लाख वोटर्स पर चली चुनाव आयोग की कैंची, मतदाता सूची से हटा नाम, जानें वजह

लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी पार्टियां: गौरतलब है कि अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच उत्तराखंड कांग्रेस भी आने वाले चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सम्मेलन करने जा रही है, ताकि वह चुनाव में जीत का परचम लहरा सके.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उमेश कुमार ने संत लोकेश दास से चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद, युवाओं से किए कई वाद

लोकसभा और नगर निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस

देहरादून: कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से अलकनंदा और भागीरथी के संगम स्थल देवप्रयाग से 30 नवंबर को जिला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. यह सम्मेलन प्रदेश के सभी 13 जिलों में आयोजित किए जाएंगे, जो पूरे 1 महीने तक चलेंगे.

सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे जिला स्तरीय सम्मेलन: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि लोकसभा और निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नवंबर में जिला सम्मेलन आयोजित कर रही है. जिसकी शुरुआत देवप्रयाग से होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उतरेगी और इस बार जनता पार्टी का साथ देगी.

कार्यक्रमों में संगठन की मजबूती को लेकर होगा विचार विमर्श: मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यह सम्मेलन पूरे 1 महीने तक आयोजित किए जाएंगे और कार्यक्रमों में विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों की भागीदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे 1 महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों में संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और लोगों से जनसंपर्क भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में करीब 2 लाख वोटर्स पर चली चुनाव आयोग की कैंची, मतदाता सूची से हटा नाम, जानें वजह

लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी पार्टियां: गौरतलब है कि अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच उत्तराखंड कांग्रेस भी आने वाले चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सम्मेलन करने जा रही है, ताकि वह चुनाव में जीत का परचम लहरा सके.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उमेश कुमार ने संत लोकेश दास से चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद, युवाओं से किए कई वाद

Last Updated : Oct 27, 2023, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.