ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले, इन्हें किया गया इधर से उधर - शराब नीति उत्तराखंड

उत्तराखंड में जिला आबकारी अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसके तहत रमेश बंगवाल को अल्मोड़ा जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है. जबकि, अशोक मिश्रा को उधम सिंह नगर जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा अन्य अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं.

Uttarakhand Excise Department
उत्तराखंड में आबकारी अधिकारियों का तबादला
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:45 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद अब कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

उत्तराखंड में जिला आबकारी अधिकारियों के तबादलों को लेकर काफी समय से चर्चाएं जोरों पर चल रही थी. लिहाजा, इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शासन ने कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया है. शासन की तरफ से 5 अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाजा गया है.

इसमें नए आदेशों के तहत अब अल्मोड़ा जिले में जिला आबकारी अधिकारी के तौर पर रमेश बंगवाल को जिम्मेदारी दी गई है. रमेश बंगवाल इससे पहले देहरादून जिले के जिला आबकारी अधिकारी भी रह चुके हैं. इसके अलावा अशोक मिश्रा को उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है, अशोक मिश्रा भी इससे पहले कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आबकारी नीति पर मुहर, शराब हुई सस्ती, 4 हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य

वहीं, गोविंद मेहता को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परिवर्तन उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा संजय कुमार को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय भेजा गया है. इससे पहले संजय कुमार अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी रह चुके हैं. पिथौरागढ़ जिले में जिला आबकारी अधिकारी के तौर पर हरीश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि हाल ही में आबकारी नीति को राज्य सरकार की तरफ से फाइनल किया गया है. कैबिनेट की तरफ से भी इसकी मंजूरी दी जा चुकी है. इसमें कई नए नियम भी लाए गए हैं और इस दौरान राजस्व वसूली के नए लक्ष्य भी रखे गए हैं. लिहाजा, शासन की तरफ से तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए इन जिलों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद अब कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

उत्तराखंड में जिला आबकारी अधिकारियों के तबादलों को लेकर काफी समय से चर्चाएं जोरों पर चल रही थी. लिहाजा, इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शासन ने कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया है. शासन की तरफ से 5 अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाजा गया है.

इसमें नए आदेशों के तहत अब अल्मोड़ा जिले में जिला आबकारी अधिकारी के तौर पर रमेश बंगवाल को जिम्मेदारी दी गई है. रमेश बंगवाल इससे पहले देहरादून जिले के जिला आबकारी अधिकारी भी रह चुके हैं. इसके अलावा अशोक मिश्रा को उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है, अशोक मिश्रा भी इससे पहले कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आबकारी नीति पर मुहर, शराब हुई सस्ती, 4 हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य

वहीं, गोविंद मेहता को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परिवर्तन उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा संजय कुमार को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय भेजा गया है. इससे पहले संजय कुमार अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी रह चुके हैं. पिथौरागढ़ जिले में जिला आबकारी अधिकारी के तौर पर हरीश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि हाल ही में आबकारी नीति को राज्य सरकार की तरफ से फाइनल किया गया है. कैबिनेट की तरफ से भी इसकी मंजूरी दी जा चुकी है. इसमें कई नए नियम भी लाए गए हैं और इस दौरान राजस्व वसूली के नए लक्ष्य भी रखे गए हैं. लिहाजा, शासन की तरफ से तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए इन जिलों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.