ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, रैंडम सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश - देहरादून में रैंडम सैंपलिंग

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बॉडर और आईएसबीटी में रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

dehradun news
उत्तराखंड में कोरोना
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:35 PM IST

देहरादून/टिहरीः देश के कई हिस्सों में कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. उत्तराखंड की बात करें तो सोमवार को 104 नए केस मिले हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों की रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बॉडर और आईएसबीटी में रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिससे संक्रमित व्यक्ति को चिह्नित किया जा सके.

बता दें कि जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने सीएमओ, पुलिस विभाग, नगर निगम और सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोविड संक्रमण वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरतते हुए रैंडम टेस्टिंग की जाए. पिछले एक हफ्ते से राजधानी देहरादून में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन और भी सर्तक हो गया है.

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने पर यहां पर रैंडम व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन जिस तरह से अब दोबारा से मामले बढ़ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बॉडर और आईएसबीटी पर रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार को मिले 104 नए संक्रमित, अब तक 1704 मरीजों की मौत

DM के निर्देश पर पत्रकारों को लगी कोरोना वैक्सीन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष ने जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस को सभी पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिले के दो दर्जन पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाई गई. वहीं, डीएम ईवा आशीष ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम पर लगी है, लेकिन वैक्सीन लगने के बाद भी लापरवाही कतई न बरतें. नियमों को पालन करें.

देहरादून/टिहरीः देश के कई हिस्सों में कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. उत्तराखंड की बात करें तो सोमवार को 104 नए केस मिले हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों की रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बॉडर और आईएसबीटी में रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिससे संक्रमित व्यक्ति को चिह्नित किया जा सके.

बता दें कि जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने सीएमओ, पुलिस विभाग, नगर निगम और सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोविड संक्रमण वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरतते हुए रैंडम टेस्टिंग की जाए. पिछले एक हफ्ते से राजधानी देहरादून में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन और भी सर्तक हो गया है.

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने पर यहां पर रैंडम व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन जिस तरह से अब दोबारा से मामले बढ़ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बॉडर और आईएसबीटी पर रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार को मिले 104 नए संक्रमित, अब तक 1704 मरीजों की मौत

DM के निर्देश पर पत्रकारों को लगी कोरोना वैक्सीन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष ने जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस को सभी पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिले के दो दर्जन पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाई गई. वहीं, डीएम ईवा आशीष ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम पर लगी है, लेकिन वैक्सीन लगने के बाद भी लापरवाही कतई न बरतें. नियमों को पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.