देहरादून: राजधानी में जिला प्रशासन ने शनिवार को विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. गांधी रोड इनामुल्ला बिल्डिंग के पास पर्यटन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची तो पुलिस और प्रशासन को दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा. साथ ही आक्रोशित दुकानदारों ने जेसीबी के सामने लेटकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने विरोध झेलने के बावजूद 12 दुकानों को ध्वस्त किया.
बता दें कि गांधी रोड पर पर्यटन विभाग की खाली जमीन पर लोगों ने कब्जा कर अवैध ढंग से 12 दुकानों का निर्माण कर लिया था. वहीं साल 2018 में पर्यटन विभाग ने सभी कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा था. लेकिन ज्यादा लोग नहीं हटे और नोटिस के विरोध में हाईकोर्ट पहुंच गए थे. कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने कब्जाधारियों की याचिका खारिज कर दी और प्रशासन को जमीन कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस को शिकायतें दर्ज करने पर देश में मिला चौथा स्थान
वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस ने शनिवार को पर्यटन विभाग पर किए 12 दुकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान कब्जाधारी समय दिए जाने की मांग करने लगे. विरोध के बीच एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ने पर उसे 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया. जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण भी हटाया गया. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और तहसीलदार दयाराम भी मौजूद रहे.
वहीं, सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद पर्यटन विभाग की जमीन पर कब्जा किए 12 दुकानों को ध्वस्त करने का काम किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा दुकानदारों को समझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन दुकानदारों के नहीं हटने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.