ETV Bharat / state

धनौल्टी विधानसभा सीट पर टिकट बंटवारे के बाद भाजपाइयों में नाराजगी - पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़

उत्तराखंड बीजेपी में प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही दावेदारों में नाराजगी देखने को मिल रही है. धनौल्टी विधानसभा सीट पर भी भाजपाइयों में भारी नाराजगी है. उनका साफ तौर पर कहना है कि वो जमीनी नेता हैं. जबकि, पैराशूट नेता को टिकट दिया गया है.

Dhanaulti assembly seat
धनौल्टी विधानसभा सीट
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:01 PM IST

मसूरीः टिहरी जिले धनौल्टी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व काबीना मंत्री और पूर्व विधायक प्रीतम पंवार को टिकट दिया है. जिसको लेकर पूर्व विधायक प्रीतम पंवार के समर्थकों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर धनौल्टी में बीजेपी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में मायूसी छाई है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है.

बता दें बीते कई सालों से पार्टी के लिए कार्य कर रहे बीजेपी में धनौल्टी विधानसभा से पूर्व खेल मंत्री/द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल के साथ डीबीसी अध्यक्ष सुभाष रमोला, समेत हजारों की संख्या में समर्थक मायूस हैं.

ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ उठे बगावती सुर, गंगोत्री में भी सुगबुगाहट

साथ ही पार्टी के खिलाफ भारी नाराजगी भी देखने को मिल रहा है. सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रियाएं दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी ने किस स्थिति में उन्हें नजरअंदाज किया, वो समझ से परे हैं. जबकि, उनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत है.

वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने पैराशूट से आए प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार को ज्यादा तवज्जो दी है. जबकि, अन्य दिग्गज नेता जमीनी स्तर पर काफी मजबूत माने जाते हैं. इस प्रकार बीजेपी मूल के व्यक्तियों का टिकट कटना चिंताजनक है. शायद इसका खामियाजा धनौल्टी को न भुगतना पड़े.

ये भी पढ़ेंः चुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट

महावीर सिंह ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलानः दूसरी ओर धनौल्टी से पूर्व विधायक और गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया है. जिसको लेकर धनौल्टी के थत्यूड़ क्षेत्र पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं. जिससे चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सके.

मसूरीः टिहरी जिले धनौल्टी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व काबीना मंत्री और पूर्व विधायक प्रीतम पंवार को टिकट दिया है. जिसको लेकर पूर्व विधायक प्रीतम पंवार के समर्थकों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर धनौल्टी में बीजेपी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में मायूसी छाई है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है.

बता दें बीते कई सालों से पार्टी के लिए कार्य कर रहे बीजेपी में धनौल्टी विधानसभा से पूर्व खेल मंत्री/द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल के साथ डीबीसी अध्यक्ष सुभाष रमोला, समेत हजारों की संख्या में समर्थक मायूस हैं.

ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ उठे बगावती सुर, गंगोत्री में भी सुगबुगाहट

साथ ही पार्टी के खिलाफ भारी नाराजगी भी देखने को मिल रहा है. सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रियाएं दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी ने किस स्थिति में उन्हें नजरअंदाज किया, वो समझ से परे हैं. जबकि, उनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत है.

वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने पैराशूट से आए प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार को ज्यादा तवज्जो दी है. जबकि, अन्य दिग्गज नेता जमीनी स्तर पर काफी मजबूत माने जाते हैं. इस प्रकार बीजेपी मूल के व्यक्तियों का टिकट कटना चिंताजनक है. शायद इसका खामियाजा धनौल्टी को न भुगतना पड़े.

ये भी पढ़ेंः चुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट

महावीर सिंह ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलानः दूसरी ओर धनौल्टी से पूर्व विधायक और गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया है. जिसको लेकर धनौल्टी के थत्यूड़ क्षेत्र पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं. जिससे चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.