देहरादून: नगर निगम में आज (गुरुवार) को कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही पार्षदों ने नगर निगम की आय को लेकर अहम समस्याओं को उजागर करने के साथ ही कोरोना महामारी के बीच आय के स्रोत को लेकर एक नई योजनाओं पर विचार किया. वहीं नगर प्रशासन देहरादून में बाहर से आने वाली प्राइवेट टैक्सी और गाड़ियों से टैक्स वसूलने पर विचार कर रहा है.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें निगम की आय बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान नगर निगम में सफाई और लाइटों की व्यवस्था पर भी फोकस किया गया. उन्होंने कहा कि निगम का पर्यटक स्थल गुच्चुपानी का भी टैक्स लॉकडाउन के कारण बंद है. इसके साथ ही हाउस टैक्स भी बंद है. ऐसे में नए स्रोत के लिए सभी पार्षदों के बैठक कर सुझाव लिए गए है.
पढ़ें-बेंगलुरु में बूमिंग साउंड की घटना से पहले यूपी में भी हो चुका है ऐसा ही धमाका
वहीं कोरोना वायरस के कारण 15 मार्च से निगम प्रशासन को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही बैठक में विशेष तौर पर निगम की आय बढ़ाने पर सभी पार्षदों के सुझाव लिए गए है.