देहरादून: मॉनसून में जलभराव रोकने को लेकर नगर निगम अपनी तैयारियों में जुट गई है. बारिश में जलभराव की सूचना के लिए निगम के टाउन हॉल में आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के आदेश दिए गए हैं. कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी की तैनाती होगी. कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया जाएगा. आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम के नंबर 0135-2652571 और टोल फ्री नंबर- 18001804153 पर जलभराव की सूचना दी जा सकती है.
राजधानी देहरादून में मॉनसून के आते ही नगर निगम की पोल खुल जाती है. अधिक बारिश होने के कारण नदी-नाले चोक हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों के घरों तक में पानी चला जाता है. ऐसे में नगर निगम इन समस्याओं से निजात पाने के लिए युद्धस्तर पर जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मंगलवार को मॉनसून देगा दस्तक, कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि मॉनसून में जलभराव रोकने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है. कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम में आने वाली समस्या का निस्तारण किया जाएगा.